संवाददाता,
रांची: सेंट जेवियर्स कॉलेज में झारखंड के स्कूलों के लिए राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता “केनरा नॉलेज चैंप” 2019 का पहला चरण आयोजित किया गया. “केनरा नॉलेज चैंप” 2019 के प्रथम चरण के रूप में रविवार को रांची अंचल द्वारा “ज्ञान शक्ति है” थीम के साथ राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस क्विज के माध्यम से भारत के युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर और नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद मिल सकेगी. अंचल प्रमुख सुबोध कुमार ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षकों के साथ 105 स्कूलों से 204 टीमों के साथ लगभग 850 छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को रूपये 50,000, रूपये 30,000 और रूपये 20,000 का नकद पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ियों के साथ तारतम्य बनाना है, ताकि युवाओं के आर्थिक जीवन के माध्यम से केनरा बैंक के व्यापार की व्यापकता में सतत वृद्धि की जा सके. इस क्विज़ के प्रथम विजेता को केनरा बैंक के फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.इस प्रतियोगिता में डीएवी बरियातु, रांची से मास्टर श्रीजन कुमार और मास्टर राणा मयंक प्रताप विजेता रहे.