जितनारायन शर्मा,
गोड्डा: अदानी फाउंडेशन क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने को लेकर कार्य कर रही है. बात चाहे शिक्षा की हो या स्वास्थ्य की प्रत्येक क्षेत्र में कार्य को नया आयाम देती नजर आ रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रविवार को जिले के महागामा प्रखंड में देखा गया जहां फाउंडेशन द्वारा आदिवासी महिलाओं के बीच पोषक तत्व युक्त बीज का वितरण किया गया.
महागामा प्रखंड का इलाका आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां की आबादी का बड़ा हिस्सा जनजाति समुदाय के लोग है. जिसको ध्यान में रख कर यहां की महिलाओं को अदानी फाउंडेशन सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर अदाणी फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को पोषक सब्जियों के बीज भी वितरित किए गए.
दरअसल इस इलाके में कुपोषण एक बड़ी समस्या है, जिसका मुख्य कारण महिलाओं के भोजन में पोषक तत्वों की कमी बताई जाती है. अदानी फाउंडेशन ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी अनेक काम कर रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे.