बलरामपुर, 25 जून : उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहा गांव में शराब के नशे में छोटे भाई ने ईंट से कुचल कर कथित रूप से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और वह फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मंगलवार को बताया, “बेलहा गांव में सोमवार रात शादी समारोह के दौरान बाबादीन शराब के नशे में उपद्रव करने लगा। उसके बड़े भाई राजकिशोर (42) ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह नाराज हो गया और ईंट उठाकर अपने भाई के ऊपर ताबड़तोड़ कई बार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।”
Also Read This:- 1975 का आपातकाल लोकतंत्र की सबसे बड़ी हत्या, 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से ज्यादा कई लोगो की नसबंदी की गई थी
उन्होंने बताया, “इस संबन्ध में बाबादीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार बाबादीन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।”