हजारीबाग: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल प्रवक्ता डॉ जमाल अहमद ने महाराष्ट्र, हरियाणा के साथ 18 राज्यों के 51 विधानसभा के साथ साथ 2 लोकसभा के आए हुए चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभी 4 महीने भी लोकसभा चुनाव के हुए नहीं की.
यह मोदी और अमित शाह के अहम और वहम की हार है. महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा के द्वारा 220 और 75 के गुरुर वाले नारों को जनता ने चकनाचूर कर दिया है, क्योंकि वहां की जनता के ज्वलंत मुद्दों पर सत्तारूढ़ सरकार ने चुप्पी साध ली थी.
यही वजह थी कि जनता ने पूरे तरीके से उन्हें नकार दिया. वहां के अधिकांश मंत्री चुनाव हार गए. उसी तरीके से आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी जनविरोधी रघुवर सरकार की 65 पार के नारे को यहां की जनता नकारने के लिए आतुर है.
यहां भी अधिकांश मंत्री जनविरोधी कार्यों की वजह से चुनाव हारेंगे. हरियाणा की तरह झारखंड की जनता भी बदलाव चाह रही है.
झारखंड में भी सत्ताधारी रघुवर सरकार जमीनी स्तर पर सिर्फ झूठ बोलती रही है. यहां की जनता इन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.
भाजपा के नेता जानते हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव वह और उनकी पार्टी हार रही है, इसलिए मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जो यात्रा कर रहे हैं, उसमें स्कूली बच्चे और सरकारी कर्मियों को इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
इन बातों को लेकर जनता इनसे इतनी नाराज है कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस चुकी है जिस वजह से रघुवर सरकार जाना तय है.