जमशेदपुर: चांडिल डैम में नौका विहार करने के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. यह डैम 22 हजार हेक्टेयर तक फैला हुआ है, जिसका जलस्तर 178.22 डीप है.
चारों ओर जंगल से घिरा हुआ यह प्राकृतिक दृश्य देखने में बहुत ही मनोरम लगता है. इस पर्यटक स्थल पर पश्चिम बंगाल व झारखण्ड के कोने कोने से लोग आते हैं.
पर्यटक विभाग डैम के आस पास मूलभूत आवश्यकताओं को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.