गुमला/सिसई: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला शशि रंजन के निर्देशानुसार सिसई प्रखंड अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड मुख्यालय सिसई के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिसई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव 07 दिसंबर को होना निर्धारित है.
उन्होंने विद्यार्थियों से अपने-अपने गांव मे चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान के लिए अपने परिवारजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना किसी लालच के एवं स्व-विवेक से अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया.
साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मे दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र-12 डी भराकर मतदान के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर सभी मतदाता जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. साथ ही सीओ सुमंत तिर्की ने बच्चो के द्वारा बनाए गए मनमोहक रंगोली की प्रशांसा करते हुए सभी स्कुली बच्चों का मनोबल बढाया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अंचल अधिकारी सुमंत तिर्की उपस्थित थे.