गुमला: प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय के तहसील में इन दिनों राजस्व कर्मचारी नहीं बैठ रहे है. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर स्कूली छात्रों को कर्मचारी से हस्ताक्षर कराने में काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि यहां राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट के बाद ही जाती प्रमाण पत्र, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाया जाता है. कई दिनों से कर्मचारियों के उपस्थित ना रहने एवं लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण प्रतिदिन लोगों का हुजूम यहां उमड़ता है, और निराशा ही हाथ लगती है.