गुमला: नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले बिशुनपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस के द्वारा संभावित ठिकानों पर सघन जांच किया जा रहा है. इस निमित पुलिस के द्वारा वैसे सभी संभावित ठिकानों पर सर्च भी किया जा रहा है. जहां पर नक्सलियों द्वारा लैंड माइंस बिछाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
बताते चलें कि बिशुनपुर प्रखंड में कई बार नक्सलियों के द्वारा चुनाव के दौरान हिंसक घटना को अंजाम दिया जा चुका है. जिस कारण पुलिस चुनाव से पूर्व ही सावधानी बरतते हुए अभियान चला रही है.