रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने शुक्रवार को सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान विभिन्न माध्यमों से चलाए गए स्वीप कार्यक्रमों का नतीजा था कि मतदान प्रतिशत में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि इससे सिविल सोसाइटी की भी अहम भूमिका थी. विधानसभा चुनाव में भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए वृहत स्तर पर चलाए जाने वाले अभियानों में भी आप उसी तरह अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि यह चुनाव पूरे देश के लिए बेंचमार्क बन सके. इस कार्यशाला में पूरे राज्य से आए स्वयंसेवी संगठनो को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सिर्फ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करना आपका काम नहीं है, बल्कि बिना किसी द्वेष, भय, पक्षपात और प्रलोभन में आए मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए भी प्रेरित करना है.
सी-विजिल को लेकर लोगों को करें जागरुक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी-विजिल एप्प के बारे में जानकारी दें और स्मार्ट फोन में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों की सी-विजिल एप्प के माध्यम से वे सूचना दे सकते हैं.
स्वीप के नोडल अफसरो के साथ चलाएं जागरुकता अभियान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि सिर्फ इलेक्टोरल मशीनरी से विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संचालित नहीं हो सकता है. इसमें समाज के सभी श्रेणियों के संस्थानों और संगठनों का सक्रिय योगदान भी जरुरी है. उन्होंने कहा मतदाताओं को इस तरह जागरुक करें कि इससे नैतिक मतदान को बल मिले. इस मौके पर स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को स्वीप के तहत चलाए जाने वेल मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई.