गुमला: चैनपुर प्रखंड थाना परिसर में शांति समिति की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई. बैठक अंचलाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न की गई. ईद मिलादुन्नबी व आगामी विधानसभा चुनाव संबंधित विषयों पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया.
मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी 10 नवंबर दिन रविवार को मनाया जाना है. इस त्यौहार के अलावा इसी महीने की 30 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव है यह भी एक त्यौहार की तरह ही है. इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इस बात का ध्यान रखें.
आने वाले दिनों में अयोध्या राम मंदिर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमें हर हाल में सम्मान करना है और आपसी सौहार्द बनाए रखकर हर त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाना है.
इस मौके पर उपस्थित एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा कि पूरे एरिया में आचार संहिता लागू है. इस बात का ध्यान रखें. चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी किसी व्यक्ति को हो तो वह समय पर थाने में तुरंत इसकी सूचना करें ताकि घटना को समय पर टाला जा सके. आने वाले दिनों में अयोध्या राम मंदिर से संबंधित अहम फैसले भी आने वाले हैं, जिसका हमें सम्मान करना है.
अंत में उन्होंने भाईचारे की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यहां के लोग एक दूसरे के हर त्यौहार में मदद करते आयें हैं. आने वाले दिनों में भी यही सौहार्द बना रहे.
थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कहा की सभी भाई चारगी से ईद मिलादुन्नबी और चुनाव में आप सभी अहम भूमिका देने की बात कही.
इस मौके पर मुख्य रूप सेइंस्पेक्टर श्याम नारायण मंडल, सीआरपी कमांडेंट बबलू राम, 20 सूत्री अध्यक्ष नीरज शर्मा, अरविंद मौर्य, एएसआई मदन शर्मा, एएसआई विजय राम, बैरागी उराव, रघुनंदन प्रसाद, सलामत अंसारी, खलील अंसारी, सलाम खान, सहित शांति समिति के कई सदस्य मौजूद रहे.