महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में राजनीति दौर लगातार जारी है. विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म होने वाला है, मगर अबतक सरकार कौन बनाएगा तय नहीं हो पाया है. एक तरफ शिवसेना है जो 50-50 फॉर्मूले के तहत सीएम पद पर अड़ी है तो दूसरी ओर बीजेपी जो सीएम पद शिवसेना से बांटना नहीं चाहती है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस और राज्य के अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते रहेंगे.
इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने कहा कि यह जनादेश का अपमान है. पांच साल तक सरकार चलाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का आभार जताया. फडणवीस ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने जनता के विकास के लिए काफी काम किए. इसी काम के दम पर जनता ने फिर से एनडीए को चुना है.
शिवसेना के साथ 50-50 फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर को लेकर ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. महाराष्ट्र में जारी गतिरोध के लिए फडणवीस ने शिवसेना को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. हमने नहीं बल्कि शिवसेना ने चर्चा से इनकार किया है.