हज़ारीबाग: ₹530000 की अवैध निकासी एवं जान से मारने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में मधु कुमारी को आज जेल भेजा गया. मामला कोर्र थाना क्षेत्र के माधवी लॉज साकेतपूरी की है.
इस संबंध में कटकमसांडी के बलिया गांव निवासी अनिल गोप की पत्नी बबीता कुमारी ने लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 49/19 दर्ज करवाया था.
आवेदन के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा हजारीबाग की खाता संख्या 3689 380 931 के एटीएम कार्ड से दिनांक 6 मार्च 2019 को विभिन्न तिथियों में कुल मिलाकर ₹530000 की अवैध निकासी की गई थी.
इसमें मोबाइल रिचार्ज एवं ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है. खाता धारक बबीता कुमारी ने 6 मार्च को अपना खाता अपडेट करवाया तो उसे ज्ञात हुआ कि विभिन्न तिथियों में उसके खाते से ₹530000 की अवैध निकासी की गई है.
उसने साकेत पुरी स्थित माध्यमिक लॉज पहुंचकर अपने रूम में अपना एटीएम की खोजबीन की तो वह नहीं मिला. उसने अपने रूम पार्टनर मधु कुमारी को इस बात की जानकारी दी.
उसने कहा एटीएम की चोरी कर पैसे की अवैध निकासी उसके द्वारा की गई है. खाताधारक ने जब अपने पैसे की मांग की तो उसे पैसे लौटाने से साफ इनकार किया गया साथ ही गाली-गलौज भी किया गया.
बराबर पैसे की मांग करने पर उसके पति को अपहरण व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई. इस मामले में गोरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई मनोज आर्या ने केस का अनुसंधान करते हुए मधु कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.