साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी सुपरहिट फिल्मों और बेमिसाल एक्टिंग के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. रजनीकांत की फिल्म का उनके फैंस को काफी इंतजार रहता है. यही वजह है उनकी बढ़ती उम्र के साथ भी लोग उन्हें परदे पर देखना चाहते हैं.
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘दरबार’ इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है.अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर को बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान और साउथ के एक और सुपरस्टार कमल हासन ने भी शेयर किया है.
सलमान ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत को एकमात्र सुपरस्टार बताया. उन्होंने लिखा,”एकमात्र सुपरस्टार को ढे़र सारी शुभकामनाएं. ‘रजनी गुरू पूरे मोशन में हैं.”
जानकारी के मुताबिक रजनीकांत की यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी. इसमें रजनीकांत डबल रोल में नजर आएंगे. एक किरदार उनका पुलिस वाले का है तो वहीं दूसरा किरदार वह एक समाजसेवक का निभा रहे हैं. इस फिल्म को पोंगल के मौके पर साल 2020 में रिलीज किया जाएगा.