बीजिंग: चीन ने पिछले हफ्ते ही राजधानी बीजिंग सहित देश के 50 से अधिक शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत की और अब चीन ने 6G पर काम करना शुरू कर दिया हैं. 5जी के बाजार में आते ही लाखों यूजर्स बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया. बताया जा रहा है कि मोबाइल इंटरनेट के 5G जनरेशन में 4जी के मुकाबले करीब 1000 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है.
5G की सफलता प्राप्त करने के बाद अब चीन 6G का बुनियादी ढांचा विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए चीन की सरकार ने यूनिवर्सिटीज और विभिन्न संस्थानों के 37 एक्सपर्ट्स को काम पर लगाया है जो 6G पर काम करना शुरू कर चुके हैं.