अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना रहा है. फैसला आने के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत 1 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश को संबोधित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने माना कि ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है.
अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद मोहन भागवत दिल्ली में मीडिया से मुखातीब होंगे. RSS प्रमुख 1 बजे दिल्ली में केशवकुंज परिसर में मीडिया के जरिए अपनी बात कहेंगे. उन्होंने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. राम मंदिर पर फैसले के मद्देनजर रखते हुए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. अयोध्या में सुरक्षा को लेकर हाईटेक इंतजाम किए गए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में अस्थायी जेल बनाई हैं और कुछ जगहों पर इंटरनेट सर्विसेज भी रद्द कर दी गई हैं ताकि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह न फैले. अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर राजस्थान के जयपुर कमिश्नरेट में सुबसुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसलाह 10 बजे से इंटरनेट सेवा रद्द कर दी गई है.