सिथुन मोदक,
धनबाद: धनबाद रांगाटांड श्रमिक चौक पर नौजवान कमिटी के द्वारा जश्न ईद मिलादुन्नबी रैली एकजुट होकर जश्न मना रहे है. नौजवान कमिटी के सदस्य सोहराब खान ने कहा की यहाँ हर आने जाने वाले ईद मिलादुन्नबी की रैली को फल वितरण कर स्वागत किया जा रहा है . यहाँ पुलिस प्रशाशन पूरी तरह से मुस्तैद है और सहयोग कर रही है. यहाँ सभी धर्म के भाई इंसानियत की मिसाल है.
इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मीलाद उन नबी मनाया जाता है. जिसे ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन मक्का शहर में 571 ईस्वी में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इसी की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 10 नवंबर को है. अरबी भाषा में मौलिद उन नबी का मतलब हज़रत मुहम्मद का जन्मदिन होता है. धीरे-धीरे इसे मीलाद उन-नबी कहा जाने लगा. सभी मुस्लिम देशों में मीलाद उन नबी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
ईद अरबी शब्द है. ईद का हिन्दी अर्थ पर्व या त्योहार है. अरबी, उर्दू और फारसी में भी ईद का अर्थ खुशी या हर्षोल्लास होता है. मुस्लिम धर्म यानी इस्लामी कैलेंडर के अनुसार साल में 3 ईद मनाई जाती हैं. पहली ईद उल-फ़ित्र जो कि रमजान के रोजों के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. इस दिन खीर बनाई जाती है और खुशी मनाते हुए सबको खिलाई भी जाती है. इसके बाद इस्लामी कैलेंडर के आखरी महीने की दसवीं तारीख को ईद-उल-अज़हा मनाया जाता है. इसे बक़र-ईद भी कहा जाता इसी दिन हज भी अदा किया जाता है. इसके अलावा इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मीलाद उन नबी मनाया जाता है, जिसे ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है.
ये ईद पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में मनाई जाती है.