रांची: झारखंड में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता के लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बच्चों द्वारा रैली निकाल कर अभिभावकों से मतदान की अपील की जा रही है, वहीं बच्चियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता और कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
सिमडेगा जिले में मतदाता-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं धनबाद में अंतर्नाद – 2019 युवा महोत्सव के दौरान स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी जोन की शुरुआत की गई.जबकि गिरिडीह में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जमुआ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मतदान के प्रति स्कूली बच्चों द्वारा रैली का आयोजन किया गया.
पूर्वी सिंहभूम में विधान सभा चुनाव को लेकर स्वीप अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड में बच्चों को अनूठी वेश भूषा पहनाई गयी व रैली निकाली गई. इसके साथ-साथ अन्य प्रखंडों में भी बैठक व रैली का आयोजन किया गया. जबकि देवघर जिले के नवाडीह पंचायत भवन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी तरह से पश्चिमी सिंहभूम जिले में पीजी डिपार्टमेंट कोल्हान विश्वविद्यालय, महिला कॉलेज, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज और जगन्नाथपुर आईटीआई सहित चार कॉलेजों के 1300 छात्र-छात्राओं ने सी-विजिल एप को डाउनलोड किया.
सिमडेगा में उर्सलाईन कान्वेंट में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रांची के जीत संस्थान व भारतीय लोक कल्याण संस्थान के लोक कलाकारों ने ये संकल्प लिया की वो पूरे जिले में घूम-घूम कर प्रत्येक नागरिक को मतदान को लेकर जानकारी देने और मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कामडारा के प्रांगण में मतदान जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुमला जिले के ही डुमरी में सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने ’वोट 2019’ की आकृति बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया. 286 स्कूली बच्चे इसमें शामिल हुए.