रांची: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, लेकिन इस सूची में लोहरदगा और चंदनकियारी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर पार्टी ने अपने सहयोगी दल आजसू पार्टी को सकारात्मक संदेश दिया है.
लोहरदगा और चंदनकियारी सीट पर आजसू पार्टी की ओर से दावेदारी की जा रही है, लेकिन भाजपा इस सीट से हाल ही में कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए सुखदेव भगत को लोहरदगा से और मंत्री अमर कुमार बाउरी को चंदनकियारी सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है.
इसी से नाराज आजसू पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की चेतावनी तक दे डाली थी. हालांकि आज देर रात भाजपा-आजसू के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत के बाद गठबंधन पर सहमति बन जाने की संभावना है.
आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने यह जानकारी दी है कि रात पौने 11 बजे उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत होने वाली है.
लोजपा की बढ़ी नराजगी
एनडीए में शामिल सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से भी आधा दर्जन से अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की गयी थी, लेकिन लोजपा की मुख्य रूप से दावेदारी जरमुंडी विधानसभा को लेकर थी, जहां से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
लेकिन भाजपा ने लोजपा की मांग को खारिज करते हुए वहां से देवेंद्र कुंवर को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के इस फैसले से लोजपा की नाराजगी बढ़ सकती है.