संवाददाता,
रांची: रांची विश्वविद्यालय के प्रतिभागी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रविवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पाण्डेय और डॉ पीके वर्मा उपस्थित थे.
इस मौके पर रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि मैं कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर से विद्यार्थी अपने प्रतिभा को निखार सकते है और उनमें आत्मविश्वास जगता है.
इन प्रतिभागियों को 9 नवंबर को ही गुवाहाटी जाना था लेकिन कुछ कारणों से नहीं जा सके थे. गुवाहाटी जाने वाले प्रतिभागियों के साथ पूनम धान और के.के. पोद्दार टीम लीडर के रूप में गए है.