हजारीबाग(बरही): बरही में मुस्लिम समाज के मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म दिन के मौके पर रविवार को मुस्लिम समाज ने जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया. इस दौरान बरही चौक पर एक भव्य जुलूस भी निकाला गया. यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा.
जुलूस में मुस्लिम समाज के छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक उत्साह व खुशी के माहौल में शरीक हुए. जुलूस मुख्य मार्गों से होकर वापस कोनरा के मदरसा ताहफुजे इस्लाम पहुंचकर एक जलसे में तब्दील हो गया. जलसे में मदीना मस्जिद के हाजी कलीम व मक्का मस्जिद के मौलाना हाफिज क्यूम ने जलसे को संबोधित किया. वहीं जामा मस्जिद के सेकेट्री कयुम अंसारी ने इस्लाम के आस्था पर विचार रखे.
जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. जुलूस में जहां धार्मिक गीत बच रहे थे.वहीं दुसरी ओर लोग हाथों में झंडा,बैनर, पोस्टर लिए हुए थे. जुलूस में शामिल हर एक दल हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहा था. इधर चौक मोहल्ला हजारीबाग रोड में स्टॉल लगाकर जुलूस में शरीक हुए एवं राहगीरों के लिए जर्दा पुलाव व पानी की उत्तम व्यवस्था की गई थी.
इस कार्यक्रम में हिन्दु युवा भी सरीक होकर सद्भवना का परिचय देते हुए मुबारकबाद दिया . मौके पर युवाओं में मेराज अंसारी, इमरान खान, सुहैल हसन, मिनहाज अंसारी, सदाम खान, फिरोज सिद्दकी,साजिद हुसैन, इरफान अंसारी, गोल्डी पासवान, गुड्डू सिंह, अमित सोनी,कुमुकुम सोनी,सरफराज आलम, मनसूर आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.