गिरिडीह (जमुआ): माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमुआ के खरियोडीह में बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई. माले के उम्मीदवार अशोक पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जमुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक उपेक्षित अनुसूचित जाति के लोग ही हैं.
चिरुडीह की दलित महिला सावित्री की मौत भूख से हो जाती है. चुनाव जीतने वाले इस वर्ग के नुमाइंदों को क्षेत्र के गरीब परिवारों से कोई लेना देना नहीं है. माले इस मिथक को तोड़ेगी और जनमुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाने की परंपरा का विस्तार करेगी.
बैठक में शामिल अन्य लोगों ने भी माले को समर्थन देने का संकल्प लिया. आहुत बैठक में ही आजसू नेता पप्पु खान माले में विधिवत रूप से शामिल हुए.
बैठक में माले के प्रखंड सचिव विजय पांडेय, राजेश दास, अनिल पासवान, काशीनाथ सिन्हा आदि शामिल थे.