राजू वर्मा
बाघमारा: भाजपा द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को एक बार फिर से बाघमारा विधासभा का उम्मीदवार घोषित करने पर बाघमारा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उनके चिटाही स्थित आवास पहुंचे और फूलमाला पहना कर बधाई दी.
इस दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा एक बार फिर मुझ पर विश्वास और आस्था जाता कर इस विधानसभा में उम्मीदवार घोषित किया हैं. जिस तरह से सरकार और जनता के बीच एक माध्यम बन कर जनता की सेवा किया हूं, सरकार के हर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया हूं, कहीं न कहीं मेरे कार्यों को देखते हुए मुझे फिर से बाघमारा की जनता का सेवा करने का मौका दिया गया है, और इस बार एक बार फिर विधानसभा चुनाव में बाघमारा की जनता भाजपा को भारी मतों से जीत दिलायेगी.