रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गया है. पाकुड़ के जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. वहीं लातेहार के पूर्व भाजपा विधायक बैद्यनाथ राम ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की बात की है.
पाकुड़ जिले के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष देवीधन टुडू ने पद एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. पाकुड़ में सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने इस्तीफे का स्पष्ट कारण तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि इस्तीफे की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष, संथाल परगना के पार्टी प्रभारी तथा झारखण्ड प्रभारी को वाट्सएप के जरिये दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि महेशपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने त्यागपत्र दिया है. पिछले चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे.
इधर, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने लातेहार विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा प्रकाश राम को प्रत्याशी बनाये जाने के विरोध में संगठन छोड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि आज शाम चार बजे से औपचारिक रूप से झामुमो में शामिल हो जाएंगे. संभवतः झामुमो द्वारा उन्हें लातेहार से प्रत्याशी बनाये जाने का भरोसा दिलाया गया है. फिलहाल झामुमो द्वारा इस सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.