मुंबई: अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक गतिरोध का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझान के कारण शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला.
सेंसेक्स 7.11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,316.50 पर खुला, जो सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर 8.77 अंकों की नरमी के साथ 40,314.84 पर पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला, जो सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर 5.60 अंक फिसलकर 11,902.55 पर पहुंचा.
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, सिपला, एचसीएल टेक्नोलॉजी, नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई थी.
प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स में 330 अंकों और निफ्टी में 103.90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 40630.56 पर खुला और 330 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 40323.61 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40749.33 के ऊपरी और 40263.94 के निचले स्तर को छुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 11987.15 पर खुला और 103.90 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 11908.15 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12034.15 के ऊपरी और 11888.75 के निचले स्तर का छुआ था.