संवाददाता,
रांची: आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित जेईई आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड का टेस्ट 12 जून को लिया जायेगा. टेस्ट का परिणाम 16 जून को जारी होगा. इसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी. बैचलर इन आर्किटेक्चर कोर्स में नामांकन जेईई अडवांस में मिले अंको के आधार पर ही होगा लेकिन एप्टीट्यूड टेस्ट को पास करना जरूरी है.
जेईई अडवांस परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को बी आर्क में नामांकन के लिए अलग से पंजीकरण कराना होगा.
जेईई अडवांस 17 मई 2020 को आयोजित होगा. इसका रिजल्ट 8 जून 2020 को जारी किया जायेगा. आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस अपलोड कर दिया है. जेईई मेन के फर्स्ट फेज की परीक्षा तिथि 6 -11 जनवरी 2020 तथा सेकंड फेज की परीक्षा 3- 9 अप्रैल 2020.