रांची: रांची यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बाइक सवार लोगों ने मारपीट की. मारपीट करने वाले हिंदपीढ़ी के जीशान और अरसलान नामक युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है बिना हेलमेट के एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे तभी ट्रैफिक पुलिस निरंजन कुमार ने उनलोगों को रोका. इसी बात को लेकर सभी युवक ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट देखकर वहां मौजूद अन्य ट्रैफिक पुलिस ने उनको बचाया और दो युवक को पकड़कर कोतवाली थाने के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने लिखित रूप से थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.