रांची: राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर आ रही है, की कांग्रेस के दिग्गज नेता ददई दुबे के बेटे का निधन हो गया है. रविवार को अचानक से अजय दुबे की तबियत खराब हो गई थी.
परिजनों की माने तो ददई दुबे के बेटे अजय दुबे का रविवार को अचानक से बीपी बढ़ गया था. बीपी बढ़ने के कारण अजय दुबे का ब्रेन हेमरेज हो गया और उनका निधन हो गया.
आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस ने अजय दुबे की जगह उनके पिता ददई दुबे को टिकट दिया था. पिछली दफा अजय दुबे को कांग्रेस ने टिकट दिया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. हालांकि इस बार भी अजय दुबे ने नामांकन का पर्चा खरीदा था.