निरज कुमार
रांची: विभिन्न समाचार पत्रों और चैनलों पर चुनाव से संबंधित प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों व विज्ञापनों पर निगरानी एवं प्रमाणीकरण के लिए एमसीएमसी कोषांग सक्रिय है. रांची समाहरणालय के ब्लाॅक ए स्थित कमरा संख्या 103 में ये सेल संचालित है, जहां तीन पालियों में चुनाव से संबंधित, प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों/विज्ञापनों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.
व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण
दिनांक 11.11.2019 को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी हो गयी. इस चरण में रांची जिले के मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जायेंगे. मांडर और तमाड़ विधानसभा की व्यय प्रेक्षक सीमा दास विश्वास ने एमसीएमसी सेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेल में प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज पर बारीक नजर रखने का निदेश दिया.
निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी कोषांग के वरीय प्रभारी राजेश बरवार, सहयोगी पदाधिकारी प्रभात शंकर एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज रंजन उपस्थित थे. कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि एमसीएमसी सेल को प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन के प्रकाशन की सूचना मिलती है तो वे उसे व्यय प्रेक्षक की जानकारी में लाते हैं एवं अभ्यर्थी के रजिस्टर में निरीक्षण के दौरान इसकी सूचना प्रविष्ट की जाती है.
नियमानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के अधीन कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की चुनावी पंपलेट या पोस्टर या हैंडबिल या अन्य दस्तावेज प्रकाशक और मुद्रक के नाम पता वर्णित किए बिना और प्रकाशक की घोषणा जो कि 2 व्यक्तियों द्वारा अभिप्रमाणित की गई हो प्राप्त किए बगैर निर्वाचन के लिए ना प्रकाशित करेगा और ना ही मुद्रित करेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में होने वाले पेड न्यूज का अनुश्रवण किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है.