धनबाद: धनबाद जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर हड्डी विशेषज्ञ कैलाश प्रसाद को अज्ञात अपराधियों द्वारा बरवाडा थाना अंतर्गत जीटी रोड के कमल कटेसरिया स्कूल के तरफ से जाने वाले सड़क को अवरुद्ध कर कुछ दिन पहले लूटपाट एवं मारपीट की गई थी.
इस संदर्भ में बरवाडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद यह मामला हाई प्रोफाइल मामला बन चुका था. डॉक्टर कैलाश प्रसाद से मिलने के लिए शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी धनबाद आए थे. इस मामले की प्राथमिकता को देखते हुए धनबाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया था और अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
अनुसंधान के क्रम में 12 फरवरी को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली, उसके आधार पर गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में इस कांड का मुख्य आरोपी एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया तथा लुटे हुए सामानों एवं हथियारों को भी बरामद किया गया.
पकड़े गए अपराधियों में कैला टू डू, पूर्व सोमरा टू डू, मनिया डी निवासी, महादेव मुर्मू पिता स्वर्गीय लग्न मुर्मू, मनिया डी निवासी सुखलाल हाथ, सदा पिता स्वर्गीय बैजल हसदा, हरलाडीह गिरिडीह निवासी अशोक सम्राट पिता स्वर्गीय दरबारी हेंब्रम, हरलाडीह गिरिडीह निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके साथ अन्य छह अपराधी भी शामिल है जो अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए सामान में हीरा जड़ित हार, लूटे गए सोने की चूड़ी, लूटे गए सोना की अंगूठी, लोडेड देशी कट्टा, ट्रांसफर सा लकड़ी काटने वाला आरी एवं मोबाइल बरामद किया.
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें से कैला टू डू और सोमरा टू डू का गोविंदपुर बरवाडा थाना टुंडी थाना कतरास तेतुलमारी थाना राजगंज थाना ताराटांड़ थाना एवं गिरिडीह थाना में मामला दर्ज है.
वहीं दूसरे अपराधी सुखलाल हंसता का गोविंदपुर बरवाडा थाना में मामला दर्ज है. एसएससी द्वारा गठित छापामारी टीम में अमित रेणु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक सरिता मुर्मू, पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी निशा, उमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी बरबट्टा संदीप, अखबार थाना प्रभारी मनिहारी महानंद सूरी, पुलिस अवर निरीक्षक उदय सरपाल, बरदह थाना एवं सहायक अवर निरीक्षक राधा कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी मुख्य रूप से शामिल थे.