हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बड़ी खबर है. मंडी में एक कार नदी में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रात करीब साढ़े 12 बजे पंडोह डैम के आगे कैंची मोड़ के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार, एक कार चंबा से कुल्लू की तरफ जा रही थी. मुकाम कैंची मोड के पास वह बेकाबू होकर सड़क से नीचे नदी में गिर गई.
कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. जबकि तीन व्यक्ति मौके पर ही मृत पाए गए. तीनों के शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है
मृतक चंबा जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.