रांचीः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी है. सुदेश महतो ने भाजपा से यह भी आग्रह किया है कि वह सिल्ली विधानसभा सीट से भी आजसू पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार दें.
रविवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में सुदेश ने कहा कि वे भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, भाजपा को सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. आजसू पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस संबंध में सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के लिए पूरा क्षितीज है, अभी पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है. राज्य में पांच चरण में चुनाव होने वाले है, पार्टी भी चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.
सरयू राय को समर्थन देने पर पार्टी जल्द फैसला लेगी
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट के भाजपा विधायक सरयू राय द्वारा भाजपा से त्यागपत्र देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पर सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी इस पर जल्द ही फैसला लेगी. उन्होंने बताया कि सरयू राय का यह निजी फैसला है, लेकिन जिन विषयों के साथ वे चुनाव में आएंगे, वह बात सामने आएगी, तो पार्टी उन्हें समर्थन देने पर विचार करेगी. सुदेश महतो ने सरयू राय को एक अनुभवी मुद्दों पर राजनीति करने वाला जनप्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वर्षों से उनके साथ संबंध रहा है, उनकी पहल अच्छी होगी, तो पार्टी समर्थन करेगी.