हज़ारीबाग़: कांग्रेस उम्मीदवार आरसी मेहता ने हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के दारू, झुमरा, हरली स्कूल मैदान का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने सदर प्रखंड के मंडई में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरसी मेहता ने कहा कि कांग्रेसी सीट पर काफी मजबूत स्थिति में हैं. जो विकास के काम होने चाहिए वो भाजपा की सरकार में पूरे नहीं हुए.
यहां के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह ने इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया था. जनता ने उन्हें दो बार विधायक भी बनाया था.
पिछले चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक सौरव नारायण के सदर विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने के कारण जनता ने यहां भाजपा को जिताया था.
अब एक बार फिर कांग्रेस मजबूती से चुनाव में लड़ रही है. सौरव नारायण सिंह का समर्थन भी उनके साथ है 2019 में कांग्रेस हज़ारीबाग़ की सीट पर जीत का परचम लहराएगी.