रामगढ़: नामांकन के एक दिन पूर्व रामगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रहे रणधीर गुप्ता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हो गए.
इसके साथ कांग्रेस के जिला महामंत्री गुड्डू चंद्रवंशी, इंकलाबी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व कोल माइंस वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव नेपाल विश्वकर्मा के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा.
आवासीय परिसर में आयोजित इस मिलन समारोह में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सर्वप्रथम आजसू पार्टी में आए लोगों को बारी-बारी से पार्टी का पट्टा एवं माला पहनाकर आजसू पार्टी में शामिल कराया.
तत्पश्चात उन्होंने मौजूद लोगों के बीच कहा कि रामगढ़ के लोग आजसू पार्टी को अपने घर व परिवार की पार्टी मानते हैं और यही कारण है कि प्रत्येक दिन लोग दूसरे दलों को छोड़कर अपने घर परिवार में आ रहे हैं, जो रामगढ़ के लिए शुभ संकेत है.
उन्होंने आए लोगों से विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी की आपार जीत सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपेक्षा जताई. आजसू पार्टी शामिल होने वाले लोग अरगड्डा, रामगढ़ कैंट , पोचरा, जमीरा व रामगढ़ के रहने वाले हैं.
इन लोगों के नाम अनिल चौधरी, लालू सिंह, चंदू सिंह, सुमित सागर, कुंदन मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, गोविंद बेदिया, हरीश बेदिया, वीरेंद्र बेदिया ,अरविंद मुंडा, राजेश बेदिया, विकास राम, राजू अंसारी, कलीम अंसारी, जियाउल अंसारी, इरफान अंसारी, राम टहल महतो, धर्मेंद्र मंडल, बबीता देवी, आशा देवी, सुलेखा देवी, कबूतरी देवी, साबो देवी, आदि हैं.