नीरज कुमार,
रांची: रविवार को रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एमटी राजा, संतोष पासवान और सत्य नारायण दास समेत अन्य लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. मौके पर सुदेश महतो ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती लंबे समय से विकास को तरस रही है.
मैं इस राज्य का कर्ज चुकाने की पूरजोर कोशिश करूंगा. नए लोगों के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि पार्टी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. झारखंड में पार्टी मजबूत स्थिति में है.
सुदेश ने कहा कि वह अगर सरकार में आते हैं तो सरकारी नौकरी में आरक्षण देंगे. उन्होंने बिजली आपूर्ति के मामले में रघुवर दास द्वारा किए गए वादे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर राज्य के मुखिया जनता को दावा करते हैं और उस दावे पर खड़े नहीं उतरते तो जनता के बीच जाने के बारे में भी नहीं सोचना चाहिए.
इस मौके पर एमटी राजा ने कहा कि वह आजसू की कार्य योजना और सुदेश महतो से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आजसू का अपनापन देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है.
संतोष पासवान ने कहा कि पूरा झारखंड आजसू के नेतृत्व में तरक्की करेगा. जनता और पार्टी का समर्थन रहा तो आजसू का परचम लहराने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन 30 सालों से संथाल का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके बाद भी वहां विकास कार्य नहीं हुए हैं.