मो.अरबाज,
चतरा: एनटीपीसी मुख्य द्वार के समीप जोड़ा तालाब में डूबने 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार स्थानीय मनोज पासवान का बारह वर्षीय उज्ज्वल पासवान अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया गया था. नहाते समय बच्चा फिसलकर गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद उज्वल के दोस्तों ने हो-हल्ला किया.
तत्पश्चात् स्थानीय लोगों ने बच्चे को बड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक कृष्ण कुमार के ने बच्चे को मृत्य घोषित कर दिया.
वहीं मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने व ससमय इलाज नहीं होने का आरोप लगा रहे है. ग्रामीणों ने मामले की जांच जिला प्रशासन से करने की मांग की है. वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.