थनबाद (निरसा) : जैसे-जैसे विस चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों में आमसभा व नुक्कड़ सभा जैसे कार्यक्रम लगातार किये जा रहे है. वहीं रविवार को मासस ने भी गल्फरबाड़ी मोड़ कृष्णा कांटा के समीप जनसभा और नुक्कड़ सभा किया .
कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी पटाखे के साथ निरसा विधायक अरूप चटर्जी का फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वही इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग मासस में शामिल हुए. शामिल हुए लोगो मे युवाओ के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही. नए कार्यकर्ताओ का विधायक अरूप चटर्जी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वही हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ विधायक जुनकुदर फाटक पहुँचे जहां एक आम सभा को संबोधित किया.
सभा के दौरान अन्य दलों को छोड़ युवाओ ने विधायक अरूप चटर्जी पे विश्वास जताते हुए मासस का दामन थामे. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि लगातार क्षेत्र की जनता भाजपा, झामुमो को छोड़ मासस पे भरोसा करते हुए मासस से जुड़ रही है और आगे भी जुड़ेगी.
इस बार लोगों ने यह मन बना लिया है कि निरसा से जनता को झूठ बोलने वाली बरगलाने वाली भाजपा और झामुमो जैसी पार्टियों को दूर भगा देना है. वही विधायक ने कहा कि इस बार सबकी जमानत जप्त होगी, झारखंड में मासस इतिहास रचेगा.