धनबाद: बाघमारा कोयलांचल में अवैध कोयला का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यह अवैध काला करोबार किसी न किसी तरह हर तरफ चल ही रहा है. जिस कारण यह कारोबार फलफूल रहा है. हालांकि लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला कर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. अभी तक इसे रोकने के लिये जिला पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रही थी. अब रेल पुलिस भी इसको रोकने में लग गई है.
इसी कड़ी में महुदा रेल पुलिस ने भी अवैध कोयला लोहा लदे पिकअप भेन को छापेमारी कर जब्त करने का काम की है. जिसमे सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेने का काम किया गया है. देर रात गुप्त सूचना के आधार पर महुदा रेल इंस्पेक्टर चन्दन सिंह ने छापेमारी अभियान चला खरियो रेल क्रॉसिंग के नजदीक से अवैध कोयला लदे पिकअप भेन को जब्त कर महुदा रेल थाना ले आई. वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया.
रेलवे सुरक्षा फोर्स के महुदा इंस्पेक्टर चन्दन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अपने दल बल के साथ खरियो रेल क्रॉसिंग पहुच गए. जहां अवैध कोयला लोहा लदा हुआ पिककप वैन पाया गया. मौके पर वाहन को जब्त किया गया. वाहन चालक को हीरासत में लेकर महुदा ले आये.
फिलहाल वाहन चालक से पूछताछ कर मामला दर्ज किया गया .