रांची: पांचवे व अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें 44 नामांकन पत्र कैंसिल कर दिए गए. इसके अंतर्गत राजमहल सीट के लिए 01, बरहेट सीट के लिए 3, पाकुड़ सीट के लिए 1, महेशपुर सीट के लिए 2, शिकारीपाड़ा सीट के लिए 2, दुमका सीट के लिए 3, जामा सीट के लिए 6, जरमुंडी सीट के लिए 1, नाला सीट के लिए 5, जामताड़ा सीट के लिए 2, सारठ सीट के लिए 2, पोडैयाहाट सीट के लिए 2, गोड्डा सीट के लिए 10 और महगामा सीट के लिए 4 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कैंसिल हुए हैं. इस तरह स्क्रूटनी के पश्चात 246 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है.