जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रारम्भ हो चुका है. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है और लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. बिस्टुपुर स्थित KMPM स्कूल में पूर्व मंत्री सह पूर्वी के प्रत्याशी सरयू राय अपने मत का प्रयोग कर निकले और वहीं पत्रकारों से बात की.
काशीडीह आयुर्वेदिक मध्य विद्यालय बूथ संख्या 225, 26, 27 में जेवीएम के कार्यकर्ताओं को बैठने नहीं देने के कारण विरोध किया. वहीं नोकझोंक के दौरान पहुंचे सिटी एसपी ने मामले को शांत कराया. मतदाताओं में जागरूकता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि भालूबासा हरिजन स्कूल आदर्श मतदान केंद्र ने एक 85 वर्षीय महिला कल आंखों के ऑपरेशन के बाद छुट्टी करा कर मतदान करने पहुंची. वहीं दूसरी तरफ फुलजारी देवी नामक 95 वर्ष की महिला भालूबासा हरिजन स्कूल आदर्श मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची. इन सारी बातों से यह साफ जाहिर होता है की लोकतंत्र के इस पर्व को महान बनाने में लोगो कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.