हजारीबाग: ईचाक प्रखंड अंतर्गत मनाई रतनपुर गांव के 11 बच्चे जहरीली जेट्रोफा फल खाने से बीमार हो गए. ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि यह सभी बच्चे खलियान के बगल में खेल रहे थे उसी दरमियान बच्चों ने बिना जानकारी का अरंडी के दाने को खा लिए. दाना खाने के घंटों बाद स्थिति बिगड़ती गई व बच्चों की लगातार दस्त भी शुरू हो गयी.
जहरीला फल खाने में शामिल बच्चे दिव्या कुमारी, एमडी ताहिर, बबली खातून, एमडी इर्षाद, शिवम कुमार, विशाल कुमार, आरंभ कुमार, सूरज कुमार, हर्षित आनंद, विशाल कुमार शामिल है. सभी रतनपुर के रहने वाले हैं. सभी बच्चे 5 से 7 साल उम्र के हैं. बच्चे के परिजन नें बताया कि सभी बच्चे इचाक के एंजल में पढ़ाई करते है. छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे खलिहान में अपने अपने माता-पिता के पास पहुंचे जहां खेत में उगा फल देखकर खाया. जिसके बाद बच्चों को दस्त होने लगा. परिजनों ने होशियारी दिखाते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. फिलहाल बच्चों की इलाज चल रही है. तत्काल बच्चों की स्थिति सामान्य है. इस संबंध में डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि बच्चे को अगर समय से अस्पताल नहीं लाया जाता उनकी स्थिति गंभीर हो सकती थी.