रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि पिछले 5 सालों में संथाल क्षेत्र में आवागमन की सुविधाएं काफी बढ़ी है. उन्होंने कहा इस सड़क, रेल और जलमार्ग तीनों क्षेत्र में विस्तार किए गए हैं और आधारभूत संरचनाओं को सुधारा गया है. इससे संथाल क्षेत्र में परिवहन के क्षेत्र में काफी सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पहले रांची से देवघर, दुमका या संथाल के अन्य सुदूर क्षेत्रों में पहुंचने में काफी ज्यादा समय लगता था. सड़कों की स्थिति भी काफी खराब थी. पर अब सड़कों की स्थिति काफी बेहतर हुई है. नये ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि दुमका हंसडीहा रोड, देवघर बासुकीनाथ तारापीठ, गोविंदपुर टुंडी गिरिडीह हाट, गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे, दुमका मसालिया कुंडहीत नाला हाईवे के निर्माण से तकरीबन पूरे संथाल क्षेत्र में आवागमन काफी सुलभ हो गया है. सफर में लगने वाला समय काफी कम हो गया है. संथाल क्षेत्र में ट्रेन की कनेक्टिविटी भी बढी है. वनांचल एक्सप्रेस, रांची- जसीडीह ट्रेन का संचालन शुरू हुआ. इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिली है और उनकी संख्या में भी इजाफा हुआ है. साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे संथाल का यह क्षेत्र जलमार्ग से जुड़ चुका है. यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इससे अंतर्देशीय जलमार्ग से व्यापार की सुविधा बढ़ी है. संथाल परगना क्षेत्र में इससे विकास और रोजगार के नए द्वार खुले हैं.
मुर्मू ने कहा की पहले आवागमन की दृष्टि से संथाल दुरूह क्षेत्र था. गैर भाजपाई सरकारों के पास यहां के विकास को लेकर कोई दृष्टि नहीं थी. लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार ने विकास की नयी गाथा लिखी है.