रांची: राजधानी के मेन रोड किनारे फुटपाथ पर दो वृद्ध (पति-पत्नी) रात में सोये हुए थे. उन्हें डालसा की टीम ने रात 12 बजे अपर बाजार स्थित सेवा सदन के पास रैन बसेरा में आश्रय दिलाया था. उन दंपत्तियों ने डालसा सचिव को आवेदन लिखकर आश्रय की व्यवस्था करने को कहा, जिसे डालसा के निर्देश पर नगड़ी के कुलगु स्थित वृद्धा आश्रम में गुरुवार को भेजा गया.
बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डालसा की टीम समय-समय पर सभी रैन बसेरो का जायजा लेती है. शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों को आश्रय भी प्रदान कराती है.
इसी क्रम में भ्रमण के दौरान उपरोक्त दोनों वृद्ध दंपत्ति मेन रोड में असहाय अवस्था में पाये गए. डालसा की टीम ने उन्हें जांचोपरांत सेवा सदन के पास स्थित रैन बसेरा में अस्थायी रूप से आश्रय प्रदान कराया. पीएलवी विक्की चौधरी को निर्देश दिया कि अहले सुबह डालसा कार्यालय में दोनों वृद्ध दंपत्ति को लेकर आये. उनकी हालात को देखते हुए डालसा ने यह फैसला लिया कि उन्हें वृद्ध आश्रम में भेजा जाय. पीएलवी सिकन्दर मुण्डा के सहयोग से वृद्ध आश्रम में रखवाया गया.