गुवाहाटी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई के गुवाहाटी स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारा. गोगोई को एजेंसी ने इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों ने बताया कि गोगोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अवैध (गतिविधियां) रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गोगोई की हिरासत अवधि फिलहाल शुक्रवार तक है.
असम में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए व्यापक प्रदर्शनों के दौरान गोगोई को गिरफ्तार किया गया था. गोगोई विभिन्न किसान संगठनों को सलाह भी देते हैं.