पलामू: पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जेजेएमपी के चार नक्सलियों को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाधी गांव के जंगल से नक्सली विवेक यादव, विजय राम, राकेश यादव और आशीष साव को एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ किया गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि सभी जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश भुइंया के लिए काम करते है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली रामगढ़ एवं चैनपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे, केशर मालिक, ठीकेदार से लेवि मांगने एवं इनके मोबाइल नंबर जेजेएमपी के कमांडर महेश भुईया को उपलब्ध कराने का काम करते थे.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.