गोड्डा: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में देशभर के ग्रामीण बैंक के बैंक कर्मी आगामी 8 जनवरी को एकजुट होते हुए संबंधित बैंक कार्यों को ठप्प करते हुए हड़ताल पर रहने का एलान किया है. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के मुताबिक इस हड़ताल का समर्थन के दस तरह के यूनियन ने साथ देते हुए देशभर के कर्मचारी इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे. मुख्यतः झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ तथा कर्मचारी संघ इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे.
वहीं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव नितेश कुमार मिश्रा ने इस हड़ताल को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की नीतियों और बैंकों के विलय के विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है. साथ ही सरकार के सामने बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने और जॉब सिक्योरिटी संबंधी मांगों को भी रखा जाएगा. इस हड़ताल में बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी प्रमुख यूनियन शामिल होंगे. वहीं सहकारी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एलआईसी के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे. आगामी हड़ताल को लेकर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि देश भर के ग्रामीण बैंकों के साथ-साथ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने हड़ताल पर जाने को लेकर तैयारी कर ली है.