रांची: तीन दिनों तक मौसम खुले रहने के बाद 22 जनवरी को फिर से कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिर बारिश होने के संकेत हैं. इससे झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी जिले प्रभावित होंगे. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
रांची के एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 22 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां आदि जिलों में दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले दो दिनों के दौरान सुबह में एक-दो जगहों पर कोहरा छाये रहने की संभावना है. रात के तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.