सरायकेला- खरसावां: सरकार बदली, सत्ता बदली… नहीं बदली पीडीएस डीलरों की मनमानी. हम बात कर रहे हैं सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर के एक पीडीएस दुकानदार की. जहां राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और नाराज उपभोक्ताओं ने पीडीएस डीलर के दुकान पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा.
हालांकि इस दौरान डीलर दुकान पर मौजूद नहीं था. उधर नाराज उपभोक्ताओं ने डीलर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर द्वारा हर महीना राशन नहीं दिया जाता है और अगर दिया भी जाता है तो वजन में कम दिया जाता है. जबकि पैसा पूरा लिया जाता है. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने कहा शिकायत करने पर डीलर द्वारा कार्ड निरस्त करने की धमकी भी दी जाती है.
आपको बता दें कि आदित्यपुर के खान बॉडी स्थित पीडीएस डीलर का नाम योगेंद्र प्रसाद है और इससे पहले भी उपभोक्ताओं के साथ विवाद को लेकर ये चर्चा में रहे है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर सरकार के तमाम दावों के बावजूद अगर उपभोक्ताओं को सुविधा ना मिले तो ऐसे डीलरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.
फिलहाल उपभोक्ताओं ने पीडीएस डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में अब विभाग और जिला प्रशासन क्या कदम उठाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.