बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: बरहरवा प्रखंड के मयुरकोला पंचायत अंतर्गत विजयपुर गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें साहेबगंज के उपायुक्त राजीव रंजन ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या को सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया.
इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाया गया था. जिसमें कृषि विभाग, सिंचाई, मनरेगा, श्रम एवं सहकारिता, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बिधुत पशुपालन, एवं वृद्धा पेंशन विभाग ने अपने अपने स्टाॅल को लगाया था. इसके बाद उपायुक्त महोदय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयपुर का निरिक्षण किया.
इस मौके पर उनके साथ उपविकास आयुक्त मनोहरलाल मरांडी, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता, बीपीओ अमित भगत के अलावा बहुत सारे पदाधिकारी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे.