हजारीबाग: हजारीबाग के इनडोर स्टेडियम में वेटरन झारखंड स्टेट सिलेक्शन ट्रायल कम चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से प्रारंभ हुआ. इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं पूर्व आईजी दीपक वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 35 से 55 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी पटेल ने कहा कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उसे तराशने की हैं. प्रतिभाओं को तराशने के बाद यहां से भी ना केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. उन्होंने कहा यहां से भी गोपीचंद, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल जैसे खिलाड़ी निकल सकते हैं. उन्होंने इस दिशा में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.
आयोजन सचिव प्रो. वाई जग्गी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 15 जिलों के 90 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के सिंगल के विजेता एवं उप विजेता एवं डबल्स के विजेता जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे.