तमिलनाडु(सलेम): सलेम जिले के नारीपल्लम के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर में पड़ोसी देश नेपाल के छह पर्यटकों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब नेपाल की राजधानी काठमांडु से आये 34 पर्यटक एक बस से कन्याकुमारी भ्रमण करने के बाद राजस्थान जा रहे थे. नेपाली पर्यटकों ने रात में एक मंदिर के हॉल में ठहरने की योजना बनायी थी जिसके बाद गुरुवार की सुबह उन्हें राजस्थान रवाना होना था.
नेपाली पर्यटकों से भरे बस के चालक ने जब एक मोड़ पर वाहन को मोड़ने की कोशिश की तब बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही दूसरे बस से भीषण टक्कर हो गयी.
इस हादसे में एक महिला समेत छह नेपाली पर्यटकों की मौत हो गयी. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है.